शिमला में हुए लाठीचार्ज को लेकर आशा वर्कर्ज ने पांवटा में निकाली रोष रैली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 04:18 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): पांवटा साहिब में आशा वर्कर्ज ने शिमला में हुए लाठीचार्ज को लेकर अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में एक बैठक की गई। इसके बाद पांवटा बाजार में एक रोष रैली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आशा वर्कर्ज ने कहा कि हम शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, मगर इसके बावजूद उन पर लाठियां बरसाई गईं जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस तरह की बर्बरता वे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
PunjabKesari, SDM Office Image

आशा वर्कर्ज ने पांवटा बाजार में रैली निकालने के बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। आशा वर्कर्ज ने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वे भविष्य में फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। वहीं पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि आशा वर्कर्ज द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे आगे भेज दिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News