रिज मैदान पर आर्ट फैस्टीवल शुरू, 22 राज्यों के कलाकारों सहित 250 प्रतिभागी ले रहे भाग
punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 09:37 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान पर 3 दिवसीय हिमाचल आर्ट फैस्टीवल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस आर्ट मेले में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कई कलाकार भाग ले रहे हैं। बता दें कि आर्ट फैस्टीवल में 22 राज्यों के कलाकारों समेत 250 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसमें स्कूल-काॅलेजों के कलाकारों सहित विश्वविद्यालय के कलाकार भी भाग ले रहे हैं। फैस्टीवल में 4 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक का कोई भी इच्छुक कलाकार अपनी पेंटिंग बना सकता है। यही नहीं, पर्यटक भी इसमें भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखा सकते हैं। 3 दिन तक चलने वाले आर्ट फैस्टीवल में देशभर के जाने-माने कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि यह फैस्टीवल 22 से 24 अप्रैल तक रहेगा। उन्होंने कहा कि इस फैस्टीवल में देशभर के 22 राज्यों के जाने-माने कलाकार अपनी पेंटिंग बना रहे हैं, वहीं स्कूल, काॅलेज और विश्वविद्यालय के कलाकार भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 250 प्रतिभागी प्रतिदिन इसमें अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। वहीं प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के 80 कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे।
हरीश चौहान ने कहा कि आर्ट फैस्टीवल का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लेटफॉर्म देना है ताकि कलाकार अपना हुनर जाहिर कर सकें। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता। ऐसे फैस्टीवल के माध्यम से उन्हें अपनी छुपी कला को तराशने का मौका मिल जाता है। राज्य कला संग्रहालय सहायक क्यूरेटर नीरज ठाकुर ने बताया कि आर्ट फैस्टीवल का हर साल रिज मैदान पर आयोजन किया जाता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here