मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती का मौका
punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 04:55 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): भारतीय थल सेना द्वारा मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने बताया कि यह भर्ती 6 से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी और सैनिक तकनीकी पदों के लिए होगी।
इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण 20 सितम्बर तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वैबसाइट पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती कुछ दिनों या महीनों के लिए स्थगित होती है तो इस भर्ती के आयोजन के लिए पुन: पंजीकरण नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितम्बर तक अपना पंजीकरण करवाया होगा, उन्हें ही भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें। दलाल गुमराह कर सकते हैं क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि जाली प्रमाण पत्र लेकर आने वाले उम्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों का शारीरिक शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का दौड़ के बाद परीक्षण भी किया जाएगा और पकड़े जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा