गिरि नदी में टापू पर फंसे 5 लोगों को सेना ने किया एयरलिफ्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:23 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत गिरि नदी में टापू पर फंसे 5 प्रवासी मजदूरों को पैरा कमांडो की टीम ने सेना के हैलीकॉप्टर से सुरक्षित एयरलिफ्ट कर लिया है। पैरा कमांडो को इस रैस्क्यू ऑप्रेशन में करीब आधे घंटे का समय लगा। जानकारी के अनुसार गिरि बस्ती में नदी के बीच एक टापू पर 5 लोग फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार ऋषभ शर्मा व डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले एनडीआरएफ की टीम को रैस्क्यू ऑप्रेशन करने के लिए बुलाया लेकिन गिरि नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण रैस्क्यू ऑप्रेशन नहीं हो पाया।
ड्रोन के माध्यम से भेजा दवाई और खाने का सामान
इस बीच प्रशासन को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि 5 लोगों में से एक व्यक्ति बीमार है। उसके बाद प्रशासन ने ड्रोन के माध्यम से दवाई और खाने का सामान टापू तक पहुंचाया। गिरि नदी का जलस्तर बढ़ता देख प्रशासन ने जिला प्रशासन से हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू ऑप्रेशन करने का आग्रह किया। उसके बाद डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने पैरा कमांडो नाहन को पत्र लिखकर हैलीकॉप्टर मुहैया करवाने का आग्रह किया। जिला प्रशासन के आग्रह पर सेना ने नाहन से पैरा कमांडो की टीम हैलीकॉप्टर सहित रैस्क्यू ऑप्रेशन के लिए पांवटा साहिब के गिरि नदी में भेजी। शाम करीब 4 बजे पैरा कमांडो ने गिरि नदी में फंसे 5 लोगों का रैस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया और साढ़े 4 बजे उन्हें सुरक्षित एयरलिफ्ट लिया।
गिरि नदी में फंसे थे ये 5 लोग
गिरि नदी में फंसे साजिद पुत्र हमीद निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मेहरबान पुत्र याकूब निवासी विकासनगर उत्तराखंड, लुकमान पुत्र यामिन निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व जोगेंद्र शर्मा निवासी किल्लौड़ पांवटा साहिब आदि ने पैरा कमांडो व स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है। पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने गिरि नदी में फंसे पांचों लोगों को सेना के हैलीकॉप्टर से सुरक्षित रैस्क्यू करने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here