हिमाचल में सेब सीजन ने पकड़ी रफ्तार, मंडियों में पहुंची अब तक 1 करोड़ से अधिक पेटियां (Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 01:25 PM (IST)

 ठियोग(सुरेश):प्रदेश में सेब के सीजन ने अब पूरी तरह रफ्तार पकड़ रही है। ठियोग में स्थापित किये गए 2 सेब नियंत्रण कक्ष से अब तक 1 करोड़ से अधिक सबकी पेटियों को देश की अलग-अलग मंडियों तक भेजा गया। वहीं अगर पिछले साल की तुलना इस साल से की जाए तो इस बार सेब की अधिक फसल होने पर 40 फीसदी ज्यादा सेब भेज दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर स्थित फागु के पास सेब के लिए आ रही गाड़ियो की पूरी चेकिंग की जा रही है। साथ ही सेब को लेकर बाहर जा रही गाड़ियो का पूरा डाटा रखा जा रहा है। जिससे किसी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने न आया।
PunjabKesari

वहीं एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा का कहना है कि अभी तक फागु ओर (नैना )बलसन से 1 करोड़ पेटी जा चुकी है और गाड़ियों का पूरी तरह निरीक्षण कर उन्हें आगे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी सीजन में सेब के ज्यादा आने की उम्मीद है जबकि पिछले साल 68 लाख पेटी 31 अगस्त तक मंडी में पहुंच गई थी और पूरे सीजन में इन दो सेंटरों से 2 करोड़ 51 लाख पेटी ही भेजी गई थी। बता दें कि इस बार सेब की अधिक फसल होने से 3 करोड़ सेब की पेटियां मंडी तक जाने की सम्भवना है। लेकिन इस बार आधा सीजन बीत जाने पर ही 2 करोड़ सेब जा चुका है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News