10वीं के परीक्षार्थी की मैथेमैटिक्स विषय की उत्तरपुस्तिका हुई गुम, बोर्ड ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 10:31 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): 10वीं के परीक्षार्थी की टर्म-1 मैथेमैटिक्स विषय की उत्तरपुस्तिका गुम हो गई है, जिस कारण यह परीक्षार्थी पुन: उक्त परीक्षा देगा। हालांकि इससे पहले भी 2 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गुम हो गई थीं, जिस कारण बोर्ड ने उक्त दोनों विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा ली थी। अब तीसरे परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका उपलब्ध न होने के कारण बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड संभाल क्यों नहीं पा रहा है। उत्तरपुस्तिकाओं के गुम होने पर स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है। बोर्ड के नियमों के मुताबिक आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक सितम्बर 2022 में मैट्रिक कक्षा के नियमित टर्म-1 के एक परीक्षार्थी को संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की अनुपलब्धता के दृष्टिगत पुन: परीक्षा हेतु विशेष अवसर प्रदान किया गया है। 
जिला मंडी के परीक्षार्थी की मैथेमैटिक्स विषय की परीक्षा अब 2 मार्च को सुबह 9:45 से 1 बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र में होगी। परीक्षा का संचालन संबंधित प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक के समन्वयन में होगा। परीक्षा सामग्री बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त संवाहक के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाई जानी है।

बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा संचालन के लिए सहायक समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे तथा परीक्षा के संचालन की सारी औपचारिक्ताएं पूर्ण करेंगे। परीक्षा समाप्ति पर समस्त परीक्षा सामग्री, परीक्षार्थी की लिखित उत्तरपुस्तिका, शेष बचे प्रश्न पत्र, अलिखित उत्तरपुस्तिकाएं व अन्य सामग्री को अपने साथ लाकर गोपनीय शाखा के सपुर्द करेंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका अनुपलब्धता मामले में जांच की जा रही है। आगामी कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News