वाहन चोर गिरोह का एक और शातिर दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 11:46 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक और शातिर को मंडी जिला के पंडोह से गिरफ्तार किया है। एक चोरी किए पल्सर मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस प्रकरण में अब तक एक चोरी की वैन, 4 मोटरसाइकिल और लोहे की 12 गार्डर की बरामदगी हुई है। मामले में अभी जांच जारी है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में अब तक 11 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजूमल और भाग सिंह को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जिन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश मिले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भीखम राम पुत्र हिम्मत राम निवासी पंडोह मंडी के रूप में हुई है। इसे भी न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News