अनिरुद्ध सिंह ने चमियाणा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास व उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:21 PM (IST)

शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को चमियाणा पंचायत में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत ने अपनी जमीन अपने हक में रखी है जोकि प्रेरणादायक है। पहले चमियाणा बहुत बड़ी पंचायत हुआ करती थी। इस पंचायत के लिए सबसे बड़ा विकास कार्य चमियाणा अस्पताल है जोकि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की वजह से बन पाया है। 2000 करोड़ रुपए के आसपास यहां पर इन्वेस्ट होने की संभावना है। इस वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल रहा है।

इस पंचायत के तहत आने वाली सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्का किया जाएगा। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत 230 सड़कें बन रही हैं। हाल ही में 80 सड़कों को एफआरए की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण डिवीजन कसुम्पटी भट्टाकुफर में खोलने करने की तैयारी चल रही है।

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले कुछ महीने में यह प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए 4.50 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। कसुम्पटी में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में पांच 5 सब स्टेशन विद्युत विभाग की ओर से स्थापित किए गए थे। इसके साथ बिजली विभाग के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में नए ट्रांसफर स्थापित करने का कार्य भी तीव्र गति से चला हुआ है।

उन्होंने कहा कि भट्ठाकुफ़र में सड़क धंसने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गड्ढे के 32 मीटर नीचे टनल बन रही है। मुख्यमंत्री के ध्यान में सारा मामला उठाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा इसको लेकर जांच बैठाई गई है। इस गड्ढे को न भरने के आदेश दिए है ताकि पहले सारी जांच प्रक्रिया पूरी हो सके। यहां लोगों के घरों में दरारें आना शुरू हो गई है। यह लड़ाई आम जन की है।

एनएचएआई के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने भट्ठाकुफर में कानूनगो सर्किल स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगली कैबिनेट में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर नया पटवार सर्कल खोला जाएगा। संजौली पटवार सर्कल का नाम बदला जाएगा जिसके लिए प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है।

कम्युनिटी सेंटर के लिए 05 लाख देने की घोषणा

अनिरुद्ध सिंह ने छकड़ायाल में कम्युनिटी सेंटर के लिए 05 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने 50 हजार रुपए महिला मंडल मलूठी को देने की भी घोषणा की। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया।

पंचायत घर का लोकार्पण

मंत्री ने 01 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बने नए पंचायत घर चमियाणा का लोकार्पण किया। दो मंजिला पंचायत घर में सम्मेलन कक्ष, एक सभागार, पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, रसोई घर, प्रतीक्षालय कक्ष और पुस्तकालय की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि नए पंचायत घर का डिजाइन लोक निर्माण विभाग ने बनाया है। यह आपदा रोधी पंचायत घर है। आपदा के समय इन पंचायत घरों का इस्तेमाल राहत कार्यों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत घर के परिसर में कोबाल्ट पत्थर लगाया जाएगा।  

विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

इसके साथ ही मंत्री ने 01 करोड़ 64 लाख से निर्मित टिपरा से जगरोटी सड़क तक 25.50 मीटर स्पैन पुल का उद्घाटन किया। इसके अलावा मंत्री ने चमियाणा के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी भवन, किरतपुर से गांव बखोला सड़क और छकड़याल सड़क से गांव रिउंदली सड़क शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान ने कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह को शॉल टोपी देकर सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद

खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नवीन कौंडल, जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियंता विनोद शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग प्रताप, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, स्थानीय प्रधान रीटा चौहान, उप प्रधान यशपाल, बीडीसी चेयरमैन चंद्रकांता, प्रधान भुवनेश्वर, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, पार्षद कुलदीप, पार्षद विशाखा मोदी, हुक्म चंद, मुकुंद वर्मा, राजेश, कृष्ण दत्त वर्मा, आशा चौहान, रत्न चंद ठाकुर, रमेश ठाकुर, सतीश वर्मा, बाबू राम, राम रत्न, दलीप, राजन मौकटा, ऋषि राठौर, आशा चौहान, दिनेश दरोगा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News