Shimla: सीएम सुक्खू ने रामपुर काे दी कराेड़ाें की साैगात, इन याेजनाओं के किए लोकार्पण और शिलान्यास
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 07:24 PM (IST)
शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में 53.96 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 3.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत धरगौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, 1.78 करोड़ रुपए की लागत से जल शक्ति उपमंडल रामपुर के तहत विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्यों, 74.38 लाख रुपए की लागत से तहसील ननखड़ी में प्रवाह सिंचाई योजना फौला लधिधार के सुधार कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 89 लाख रुपए की लागत से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय एवं आवास लोक निर्माण सराहन का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के अंतर्गत 25.76 करोड़ रुपए से ज्यूरी से सराहन सड़क के उन्नयन कार्य, 2.77 करोड़ रुपए की लागत से आईटीबीपी कलोनी नोगली के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना के कार्य, 4.57 करोड़ रुपए की लागत से मुनिश बाहली और दरकाली पंचायतों के पेयजल आपूर्ति योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य, ग्राम पंचायत कलेड़ा मझेवटी पंचायत में बेलूपुल से मझेवटी के लिए 1.19 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली प्रवाह सिंचाई योजना, नगर परिषद् रामपुर में छूटे हुए घरों के लिए तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज प्रणाली के कार्य और 9.96 करोड़ रुपए की लागत से ननखड़ी में निर्मित होने वाले बहुमंजिला शॉपिंग काॅम्पलैक्स और बस अड्डे का शिलान्यास किया। इस माैके पर उनके साथ लाेक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य गण्यमान्य माैजूद रहे।

