Shimla: राजेश धर्माणी 14 नवंबर को जुब्बल में सीएलसी भवन का करेंगे उद्घाटन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 05:03 PM (IST)
शिमला। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 14 नवंबर को जुब्बल विधानसभा क्षेत्र तथा 15 नवंबर को शिमला शहर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे जुब्बल में सिटी लाइवलीहुड सेंटर (सीएलसी) भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।
इसके उपरांत वह दोपहर 3 बजे प्रगतिनगर (गुम्मा) में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एबीवीजीआईईटी) की वर्तमान स्थिति और चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।तकनीकी शिक्षा मंत्री 15 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे रिज शिमला में "चिट्टे के खिलाफ अभियान" में भाग लेंगे। इसके उपरांत वह सायं 5 बजे बाल आश्रम टूटीकंडी शिमला में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

