कांगड़ा के कई क्षेत्रों में पशुओं में फैली बीमारी, विभाग बना मूकदर्शक

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 11:57 AM (IST)

कांगड़ा (अविनाश) : प्रदेश का पशुपालन विभाग किसान हित की बातें तो बहुत करता है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। लंबे अरसे से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं व घरों में पाले जा रहे पशुओं में खरेड़ू नामक बीमारी फैली हुई है, लेकिन किसानों द्वारा बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पशुपालन विभाग कोई भी कदम नहीं उठा रहा है। इससे इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके। जिला कांगड़ा खास तौर पर कांगड़ा उपमंडल के कई क्षेत्रों में यह बीमारी अपने पैर पसार रही है, लेकिन संबंधित विभाग मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है। किसानों का कहना है इस बीमारी के फैलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी आज दिन तक हालात जानने के लिए हमारे यहां नहीं आया है। उन्होंने सरकार प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन पर आई इस मुसीबत से उन्हें राहत प्रदान की जाए, ताकि वे बिना खौफ के अपने पशुओं का इलाज कर सकें। इस बाबत पशुपालन विभाग के डॉ. गौरव महाजन ने कहा कि उन्हें इस बाबत पता चला है। उन्होंने कहा कि इस किस बीमारी के लिए पूरे प्रदेश में एक ही समय पर वैक्सीनाइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। महाजन ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए नवम्बर माह में पशुओं को वैक्सीन लगने शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News