हिमाचल की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान, भारतीय सेना में बनी लैफ्टिनैंट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:16 PM (IST)

बरठीं (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के कोटधार क्षेत्र के तहत आने वाली भड़ोलीकलां पंचायत के भेटड़ गांव की आंचल शर्मा भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के आधार पर लैफ्टिनैंट चयनित हुई है। यह उसकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उसे स्थायी कमीशन मिला है। कमांडिंग ऑफि सर विशिष्ठ सेवा मैडल सरजैंट रीयर एडमिरल शीला एस. मिथाई के साथ ब्रिगेडियर ओमना भरथन ने पासिंग आऊट परेड के दौरान आंचल को स्टार लगाकर पद ग्रहण की शपथ दिलाई, वहीं भारतीय फौज में उसे स्थायी कमीशन भी दिया गया। अब वह मिलिटरी अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देगी।

आंचल ने भारतीय आर्मड फोर्स नर्सिंग अश्वनी मुंबई से 4 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। अपने माता-पिता व परिजनों को आदर्श मानने वाली आंचल जैसे ही भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट चयनित हुई तो क्षेत्र भर में खुशी की लैहर दौड़ गई। आंचल के पिता सुखदेव वशिष्ठ प्रधानाचार्य हैं व माता बविता बतौर प्रवक्ता प्रदेश शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक बेटा नैतिक व बेटी आंचल है। उनकी बेटी शिक्षा के दौरान से ही मेधावी रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News