कार सवार 2 युवकों से 4.80 ग्राम चिट्टा पकड़ा

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 04:18 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): पुलिस ने कार सवार होशियारपुर (पंजाब) के 2 युवकों को चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार देर सायं पुलिस टीम गश्त के दौरान अम्ब-अंदौरा रोड पर थी तो बणे दी हट्टी से अम्ब की तरफ आ रही कार का चालक पुलिस टीम को देखकर कार को रोककर पीछे मोडऩे लगा लेकिन इस बीच पुलिस ने कार को रोक लिया।

पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान 4.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एस.पी. ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. की धारा 21, 29, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ काका (35) व गगनदीप (32) निवासी ठगाण कलां मॉडल टाऊन होशियारपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News