दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी Alto Car, बाप-बेटे की मौत, एक घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 08:03 PM (IST)

शिलाई: जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के शिली-क्यारी मार्ग पर एक आल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार सवार कंवर सिंह (52) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा अमित (31) व रिश्तेदार जगत सिंह (75) घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल लाया गया जहां अमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि जगत सिंह का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक मंदिर से माथा टेकने के बाद उक्त तीनों कार से वापस लौट रहे थे कि अचानक कार की ब्रेक फेल हो गई, जिससे कार गहरी में गिर गई। वहीं शिलाई पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सड़कों की दुर्दशा भी हादसों का कारण
शिलाई क्षेत्र में ज्यादातर सड़के संकरी हैं, जिसके चलते हादसे होते रहते हैं। शुक्रवार को जिस सड़क पर हादसा हुआ वह भी संकरी है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं कि सड़कों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए, जहां सड़के संकरी हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चौड़ा किया जाए ताकि दुर्घटना के समय जानमाल का नुक्सान न हो।