हिमाचल में मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, 18 केंद्र किए गए स्थापित

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:48 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि गुरुवार को प्रदेश में 4 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मतगणना के लिए 18 केंद्र स्थापित किए गए हैं। पूरे 12 जिलों में सभी ईवीएम और वीवीपैट को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया जा चुका हैं। देवेश ने कहा कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल क्षेत्र से भी ईवीएम स्ट्रांग रूम पहुंचाई जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम और काउंटिंग स्टेशन पर थ्री टीयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ में एक कैमरा सहित सीआरपीएफ का जवान भी तैनात किया गया है, जो पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेगा। 
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर किसी भी तरह के वाहन को ले जाने की अनुमति नहीं है। देवेश का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोताही बरतने वाले 20 पोलिंग स्टाफ को सस्पेंड किया गया है जिसमें से 5 अधिकारी हैं। मंडी जिला में 3, ऊना में एक, सोलन में एक टीम पर कार्रवाई की गई है जहां मॉक पोल के दौरान कोताही बरती और मॉक पोल के करीब 50 वोट डिलीट नहीं किए। लेकिन वहीं उन्होंने दूसरी और कहा कि इससे चुनाव मतगणना में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि वीवीपैट में पहले से ही मॉक पोल की पर्ची कट चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News