हिमाचल के सभी सरकारी भवनों को अब सोलर एनर्जी से मिलेगी बिजली(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 02:39 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल के सभी सरकारी भवनों को अब सोलर एनर्जी से बिजली दी जाएगी ताकि बिजली के प्राकृतिक रूप के दोहन को बढ़ाया जा सके। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में आयोजित किए गए दो दिवसीय सोलर एनर्जी फेयर के दौरान दी। अनिल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है और इसी उद्देश्य से जिला स्तर पर सोलर एनर्जी फेयर लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सारी जानकारी भी मिले और मौके पर ही आवेदन भी किया जा सके। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर पर सोलर एनर्जी का रूफ टॉप लगाएगा उसकी 5 वर्षों तक मेंटेनस की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी। अनिल शर्मा ने बताया कि सरकार ने 250 हरिजन बस्तियों में सोलर लाइट लगाने का निर्णय लिया है।
PunjabKesari

सरकार रूफ टॉप लगाने पर 70 प्रतिशत दे रही सब्सिडी

उन्होंने बताया कि सरकार रूफ टॉप लगाने पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उपभोक्ता के घर पर टू-वे मीटर लगाया जाएगा और दिन के समय जो बिजली जनरेट होगी उसे बैटरी के बजाए सीधे ग्रीड में भेजा जाएगा। इससे बैटरी का झंझट भी खत्म हो जाएगा और बिजली सीधे ग्रीड तक पहुंच पाएगी। उन्होंने बताया कि 5 वर्षों तक बिजली की कम लागत आएगी जबकि इसके बाद उपभोक्ता 20 वर्षों तक बिजली को मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएगा। उन्होंने लोगों से सरकार की इस नई योजना का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। शर्मा ने सोलर एनर्जी फेयर में आए आवेदकों को अप्रूवल लेटर भी प्रदान किए। सैकड़ों लोगों ने अपने घरों पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया है। इस मौके पर द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह और नगर परिषद मंडी की अध्यक्षा सुमन ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News