हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर गाड़ी से 3.33 लाख कैश बरामद, पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 03:05 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के चलते हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर है तथा हर तरह की अवैध गतिविधियों को पैनी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस के पास लगाए नाके के दौरान एक गाड़ी से 3 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस के जवान रविवार को हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मीनस में रूटीन के नाके पर मौजूद थे। इस दौरान एक गाड़ी सामने से आई तो पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3 लाख 33 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद व्यक्ति रणजीत सिंह पुत्र लायक राम निवासी गांव दोची, तहसील और पुलिस थाना कुपवी जिला शिमला इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेने के बाद सरकारी कोषागार शिलाई में जमा कर दिया। पुलिस पता लगा रही है कि यह नकदी कहां से लाई गई तथा कहां ले जाई जा रही थी। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here