कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के 87 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 05:15 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड संख्या में 87 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। नैट उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों के लिए एक चाय पार्टी की मेजबानी करते हुए कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व और खुशी की बात है। प्रो. चौधरी ने कहा कि लगातार कड़ी मेहनत करने और विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच गहन चर्चा करने से ही सफलता मिलती है।

कुलपति ने इस वर्ष की शानदार सफलता के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि 84 पीजी विद्यार्थियों ने एएसआरबी द्वारा आयोजित नैट-2023 उत्तीर्ण किया जबकि 3 विद्यार्थियों ने एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी-नैट उत्तीर्ण किया है। कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से सबसे अच्छा प्रदर्शन है और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय में एक करियर विकास केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार से बातचीत चली हुई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News