हमीरपुर : अणु के खेल मैदान में 2267 युवाओं ने दी अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 09:55 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश ठाकुर): सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत भारतीय सेना में प्रवेश के लिए चल रही अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में 2267 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अणु के खेल मैदान में लिखित परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे और शारीरिक परीक्षा पास करने वाले हर अभ्यर्थी को इसके लिए एक एडमिट कार्ड जारी किया गया था। रविवार को लिखित परीक्षा देने आए हर अभ्यर्थी को कड़ी चैकिंग के बाद अणु के खेल स्टेडियम में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा के केंद्र के बाहर सेना के कई जवान तैनात थे जो हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
बता दें कि हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिले के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 29 अगस्त से 8 सितम्बर के बीच सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित की गई थी। भर्ती के लिए करीब 22 हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया था लेकिन सैंकड़ों की संख्या में युवा शारीरिक परीक्षा देने नहीं आए। शारीरिक परीक्षा में पास हुए 2267 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए क्लीयर किया गया था, जिन्होंने रविवार को यह परीक्षा दी। बता दें टौणीदेवी के एक युवक ने अग्निवीर भर्ती मामले में एक व्यक्ति पर उसे भर्ती करवाने की एवज में 2 लाख रुपए देने का आरोप लगाते हुए सुजानपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है, जिसके कारण सेना ने रविवार को इस प्रकार की घटना पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्र के चारों ओर कड़ी सुरक्षा लगा रखी थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here