अग्निवीर भर्ती रैली : 1355 में से 329 अभ्यर्थियों ने पार की दौड़ की बाधा

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 09:31 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): सेना में अग्निवीर बनने के लिए आयोजित भर्ती रैली के प्रथम दिन लगभग एक-चौथाई अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा को सफलतापूर्वक पूरा किया। कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भर्ती रैली में कांगड़ा तथा चम्बा जनपद के युवा भाग ले रहे हैं। भर्ती के प्रथम दिन चम्बा जिले की सलूणी तथा कांगड़ा के बड़ोह व मुल्थान तहसीलों के युवाओं ने भाग लिया। इन तहसीलों से 1837 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें 1003 सलूणी तहसील तथा 834 युवा बड़ोह व मुल्थान तहसील से संबंधित थे। भर्ती रैली में कुल 1355 अभ्यर्थी ही मैदान में पहुंचे। इनमें से 329 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक दौड़ को पूरा किया। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि प्रथम दिन 1355 अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया, जिनमें से 329 ने दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
PunjabKesari

मैदान गीला, सड़क पर दौड़े अभ्यर्थी
पिछले कुछ दिन से जारी वर्षा के कारण कृषि विश्वविद्यालय का खेल मैदान गीला हो गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसके लिए दौड़ को कृषि विश्वविद्यालय परिसर की सड़क पर आयोजित किया गया।
PunjabKesari

12 व 13 सितम्बर को इन स्थानों के युवाओं की भर्ती
सोमवार को कांगड़ा जिले की खुंडियां तथा चम्बा जिले के भटियात के युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे  जबकि 13 सितम्बर को कांगड़ा जिला के रक्कड़ तथा इंदौरा तहसील के युवाओं की भर्ती होगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News