अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए 4 जिलों के युवाओं ने दी ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 05:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (Online CEE) 17 अप्रैल से देशभर में 376 केंन्द्रो पर 176 विभिन्न जगह पर संचालित हुई। इस परीक्षा में देशभर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिमला और सोलन केंद्रों में 4 जिलों (शिमला, सोलन, सिरमोर और किन्नौर) के उम्मीदवारों का अच्छा प्रतिशत रहा। शिमला में परीक्षा एचपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन और ग्रीन हिल इंजीनियरिंग कॉलेज केंन्द्रो पर 17 से 26 अप्रैल के बीच संचालित हुई।

परीक्षा की बदली हुई कार्यप्रणाली चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलु पर अधिक ध्यान सुनिश्चित करेगी। इसकी देशभर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली उम्मीदवारों की बड़ी संख्या को कम करके और उन्हें अधिक प्रबंधनीय एवं संचालन करने में आसान बनाया जाएगा ताकि भर्ती रैलियां उम्मीदवारों को और अनुकूल हों। संशोधित प्रणाली भर्ती प्रक्रिया को और अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना का अधिकतम उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।

नई भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन किया है, उन्हें ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा जोकि वर्तमान में पूरे देश में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। दूसरे चरण में चुने गए उम्मीदवारों को संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा निर्धारित स्थानों पर विभिन्न चरणों में जून 2023 से भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। इन उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनैस टैस्ट, फिजिकल मैंजरमैंट टैस्ट और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन से गुजरना होगा। तीसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टैस्ट होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों की मैरिट सूची जेआईए की वैबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी और रैजीमेंटल एवं ट्रेनिंग सैंटरों को भेजी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News