वीरभद्र सिंह के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष Swine Flu की चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 05:43 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण का प्रस्ताव पास होने के बाद खुद राजीव बिंदल ने सदन को इसकी जानकारी दी। बता दें कि उन्हें पिछले एक-दो दिन से हल्की खांसी और जुखाम की शिकायत थी जिस पर उन्होंने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इसका उपचार लिया। जहां पर टेस्ट के बाद राजीव बिंदल को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष अगले कुछ दिन बजट सत्र की कार्यवाही का संचालन नहीं करेंगे। उनकी जगह विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज सदन की कार्यवाही को देखेंगे। विधानसभा अध्यक्ष स्वस्थ होने के बाद बजट सत्र आगामी कार्यवाही में भाग लेंगे। बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इसकी चपेट में आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News