CM वीरभद्र के बाद अब कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 03:15 PM (IST)

मंडी (नीरज)- सीएम वीरभद्र सिंह का चुनाव नहीं लड़ने का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है। वीरभद्र कैबिनेट में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा है कि अगर वीरभद्र सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वह भी चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। यह बात उन्होंने रविवार को डडौर में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही। प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का दूसरा नाम वीरभद्र सिंह ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा भी वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों से भली भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि शिमला में जो बैठक हुई थी उसके बाद अधिकतर विधायक इस बात के हक में हैं कि अगर सीएम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो वह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

 

वीरभद्र को कमान देने की पैरवी
प्रकाश चौधरी ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी कमान वीरभद्र सिंह को देने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि आज सरकार के खिलाफ विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है और सरकार के रिपीट होने के पूरे मौका है। चौधरी ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान वीरभद्र सिंह को कमान देती है तो सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकतर मंत्री और विधायक सीएम के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। बता दें कि आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी को सीएम वीरभद्र सिंह के करीबियों में जाना जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News