आखिरकार 5 माह बाद जोनल अस्पताल धर्मशाला को मिला ऑर्थो डॉक्टर
punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:05 AM (IST)

धर्मशाला (नरेश): जोनल अस्पताल धर्मशाला को लगभग 5 माह बाद ऑर्थो विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। डा. सचिन के रूप में जोनल अस्पताल को नए हड्डी विशेषज्ञ मिले है। मंगलवार को उनकी ओ.पी.डी. में लगभग 40 मरीजों ने चैकअप करवाया। बहरहाल अब हड्डी रोग से ग्रस्त मरीजों को डा. राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांड़ा अथवा अन्य निजी अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल से स्पेशलिस्ट की ट्रांसफर के बाद से पिछले कुछ महीनों से इस ओ.पी.डी. पर ताला लटका हुआ था। इतना ही नहीं अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को अपनी जांच के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसके साथ ही धर्मशाला अस्पताल में अब सभी ओ.पी.डी. में चिकित्सकों की उपलब्धता हो गई है। जानकारी के मुताबिक अब अस्पताल धर्मशाला में चिकित्सकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। हालांकि अस्पताल में अभी कुछ और स्पेशलिस्ट की आवश्यकता है जिससे कि एक स्पेशलिस्ट के अवकाश पर होने पर दूसरे स्पेशलिस्ट द्वारा मरीजों को उपचार की सुविधा दी जा सके। उधर, धर्मशाला के एम.एस. डा. दिनेश महाजन ने बताया कि सोमवार शाम को ऑर्थो स्पेशलिस्ट डा. सचिन ने ज्वाइन कर लिया है।