10 वर्षों के उपरांत धर्मशाला में दिखा IPL का रोमांच, मैच शुरू होने के बाद भी पहुुंचते रहे दर्शक

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:52 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आखिरकार 10 वर्षों के बाद आईपीएल का सूखा खत्म हो गया। विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में धौलाधार की बर्फ से लकदक पहाड़ियों को निहारते हुए क्रिकेट का हाई वोल्टेज मजा लेने का सपना भी क्रिकेट प्रेमियों का साकार हो गया। आईपीएल टी-20 के क्रेज के साथ धर्मशाला पहुंच रहे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह इतना था कि स्टेडियम में मैच भी शुरू हो गया लेकिन दर्शकों का आना नहीं रुका। हालांकि मौसम विभाग की ओर से बुधवार शाम को तूफान को लेकर संभावना जताते हुए अलर्ट भी जारी किया गया था कि लेकिन इस बार मौसम ने साथ दे दिया। मैच को देखने के लिए दर्शक दोपहर बाद 3 बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। मैच शाम साढ़े 7 बजे होने के चलते बाहरी राज्यों से पहुंचे दर्शक धर्मशाला के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए निकल गए। साथ ही धौलाधार की पहाड़ियों से निकली खड्डों में भी डुबकी लगाते दिखे। इसके अलावा स्टेडियम के बाहर एंट्री के लिए 5 बजे के बाद क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी जोकि मैच शुरू होने के बाद भी रही। मैच शुरू होने के बाद भी सवा 8 बजे तक एंट्री गेट पर दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
PunjabKesari

अंदर शुरू हो गया मैच, बाहर ब्लैक होती रही टिकट
पंजाब और दिल्ली की टीम का मैच साढ़े 7 बजे शुरू हो गया लेकिन बाहर टिकट ब्लैक होती रही। अस्थायी दुकानों को सजा कर बैठे कई दुकानदार खुले तौर पर टिकट बेचने के लिए दर्शकों से पूछते भी रहे। इतना ही नहीं, स्टेडियम के मेन गेट के पास भी दर्शकों को ब्लैक में टिकट बेचने के लिए अकेले और गिरोह के तौर पर स्टेडियम की तरफ बढ़ रही भीड़ के बीच लोगों को ढूंढते रहे। इसमें चौगुना दामों पर भी दर्शकों ने टिकट खरीदे।
PunjabKesari

कचहरी चौक में सरेआम छलके जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने कचहरी चौक में सरेआम जाम छलकाए। शाम साढ़े 7 बजे मैच होने के चलते दर्शक दोपहर बाद ही धर्मशाला पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान कचहरी चौक में कुछ लोग सरेआम जाम छलकाते भी नजर आए। शहर के व्यस्तम चौक में दिन-दिहाड़े सरेआम पर्यटकों के इस तरह से जाम छलकाने की सूचना पुलिस को भी मिल गई जिसके बाद सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शराब पी रहे लोगों को वहां से हटाया। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत जारी की।
PunjabKesari

120 का सैंडविच, 60 रुपए में बिका चिप्स
मैच के दौरान फूड वैंडर्स भी पहुंचे थे। सबके अलग-अलग फूड आइटम के रेट काफी ज्यादा थे। चावल और दाल का फूड पैकेट 150 रुपए में बेचा गया। वहीं कैंपा 60 रुपए, चिप्स पैकेट 60 रुपए, सैंडविच 120 रुपए और पॉपकॉर्न 80 रुपए में बेचे गए। स्टेडियम में दर्शकों को बाहर से कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होती। 
PunjabKesari

100-200 एक्स्ट्रा ले लो, पर वायरल कर दो
स्टेडियम में एक लड़की के हाथ में पोस्टर भी काफी चर्चाओं में रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टी-शर्ट पहनी लड़की ने विशेष तौर पर हाथों से तैयार किए पोस्टर में लिखा था कि 100-200 एक्स्ट्रा ले लो पर वायरल कर दो। इस पोस्टर को देखकर हर किसी की नजर जा रही थी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News