धर्मशाला कॉलेज में 26 जुलाई से एडमिशन शुरू, इच्छुक छात्र कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 06:57 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में 26 जुलाई से सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट www.gcdharamshala.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। डॉ. शर्मा ने दाखिला लेने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय अपने सम्बन्धित विषयों के कम्बीनेशन का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बायो टैक एवं बीवॉक कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आरम्भ होगी। इच्छुक छात्र महाविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर 3 विकल्पों का चयन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक विकल्प चुनने का आग्रह किया है क्योंकि छात्र द्वारा चयनित प्रथम विषयों के आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र धर्मशाला महाविद्यालय की वैबसाइट देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News