जिला में कोरोना के मामले, प्रशासन सख्त, रविवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 05:27 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊना में पिछले कल एक साथ आये कोरोना के 26 मामलों के बाद जिला प्रशासन ने ऊना उपमंडल की पांच ग्राम पंचायतों सहित मैहतपुर बाजार में संपूर्ण कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए है। आज रात 8 बजे से इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के नियम लागू हो जायेंगे और 9 अगस्त (रविवार) सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग मुहीम भी छेड़ी जायेगी। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा भटोली गांव में एक ही परिवार के 16 लोग पॉजिटिव पाए गए है जिससे साफ जाहिर होता है कि लोगों ने कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं किया है। 

जिला ऊना के उपमंडल ऊना की ग्राम पंचायतों भटोली, जखेड़ा, बनगढ़, मैहतपुर और देहलां के अलावा देहलां से लेकर हिमाचल पंजाब की सीमा पर स्थित मैहतपुर-कलसेहड़ा तक पूर्णतया कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। जिला ऊना में सोमवार देर रात इस क्षेत्र से सामने आये कोरोना के ज्यादा मामलों के बाद यह सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में आज रात 8 बजे से कर्फ्यू लागू हो जायेगा और 9 अगस्त सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि इसके साथ ही इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जायेगा। डीसी ऊना ने बताया कि प्रशासन द्वारा कुछ दिनों में ही सामने आये इस क्षेत्र के करीब दो दर्जन पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आये लोगों की भी कोविड जांच की जायेगी। ताकि जिला में कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News