Bilaspur: रात को व्यक्ति के साथ आई महिला सुबह संदिग्ध हालात में लापता
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:59 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना झंडूता के तहत आने वाले जज्जर से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। इस बारे में महिला के पति ने थाना झंडूता में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार उसकी पत्नी लगभग 4-5 दिन पहले अपनी बेटी की एडमिशन करवाने हमीरपुर गई थी। गत रात वह एक अज्ञात वाहन के माध्यम से घर आई, लेकिन उसके साथ कोई बातचीत नहीं की और सोने चली गई। जब उसने उसके साथ आए व्यक्ति के बारे में पूछा तो केवल इतना कहा कि वह निक्कू है और उसके बाद सोने चली गई।
सुबह जब वह उठा तो उसकी पत्नी और वह व्यक्ति दोनों घर से गायब थे। बिना किसी सूचना के दोनों के अचानक चले जाने से परिवार में चिंता का माहौल है। आरोप लगाया कि रात को उस व्यक्ति ने उसे देख लेने की धमकी भी दी थी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होेंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना झंडूता में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।