तोद वैली में फंसे ट्रक चालकों व मजदूरों को प्रशासन ने दिया राशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:49 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला लाहौल-स्पीति में हुई बर्फबारी के चलते जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं लेह की ओर जाने वाले वाहन 3 दिनों से दारचा में ही फंसे हुए हैं। इसके अलावा लेह की ओर जा रहे मजदूर भी पिछले 3 दिनों से स्थानीय गोम्पा के हाल में शरण लिए हुए हैं। अब लाहौल-स्पीति प्रशासन ने भी फंसे हुए ट्रक चालकों व मजदूरों की मदद की है। तहसीलदार अनिल कुमार द्वारा तोद घाटी में फंसे हुए ट्रक चालकों व अन्य वाहनों में सवार मजदूरों को राशन दिया गया है ताकि वे अपना गुजारा कर सकें।
PunjabKesari, Officer and Laborer Image

गौर रहे कि बर्फबारी के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग पिछले 3 दिनों से बंद है। लाहौल-स्पीति पुलिस द्वारा दारचा से आगे वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है। वहीं लाहौल घाटी का मौसम अभी भी खराब चला हुआ है़, जिसके चलते बीआरओ को सड़क बहाल करने में खासी दिक्कतें आ रही हैं। तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन ने वहां फंसे हुए ट्रक चालकों व मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाया है और अन्य सहायता भी प्रशासन द्वारा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News