शादी समारोह में भीड़ जुटाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने वसूला 10 हजार रुपए जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 08:48 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कोरोना महामारी से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा जनहित के मद्देनजर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन अब सख्त हो गया है, जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी स्वयं शादी समारोह आदि में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस बारे अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। जिन्होंने इंदौरा तहसील के मोहटली व बाईं अटारिया स्थित मैरिज पैलेस में शादी समारोह में अचानक दबिश दी व नियमों का उल्लंघन करने वाले आयोजकों से 5 -5 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल किया तथा भीड़ भी कम करवाने के साथ-साथ लोगों को शादी बगैरह में भी सामाजिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी।
बिना अनुमति मुंडन कराने पर 5 हजार जुर्माना
ऊधर, काठगढ़ में एक दम्पत्ति को बिना अनुमति के अपने शिशु का मुंडन करवाना व भीड़ जुटाने पर 5 हजार रुपए नकद जुर्माना किया गया। इस संदर्भ में तहसीलदार इंदौरा विमला वर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार मदनलाल धीमान, पटवारी गोपाल दास, परमवीर सिंह व पुलिस जवानों पर आधारित टीम का गठन किया गया है जबकि कुछ स्थानों पर उन्होंने स्वयं भी दबिश दी तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कारवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा आगे के लिए नकद जुर्माना के साथ-साथ अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने व आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे। यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। तहसीलदार के अनुसार कुल 15 हजार रुपये नकद जुर्माना वसूल किया गया।