NH किनारे अवैध कब्जा कर कबाड़ रखने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 10:58 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर बस अड्डा के समीप चड़ीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से कबाड़ का सामान रखने वालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। बुधवार को सदर तहसीलदार हरि सिंह ठाकुर की अगुवाई में नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व जेसीबी के माध्यम से नैशनल हाईवे पर रखीं कबाड़ हो चुकी गाड़ियों को हटाने सहित वहां फैलाई गई गंदगी को भी साफ किया।

बता दें कि चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कबाड़ का काम करने वाले कबाडिय़ों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ था और वे अपना कबाड़ का सारा सामान सड़क किनारे ही रखते थे, जिससे कई बार नैशनल हाईवे पर जाम लग जाता था। आलम यह था कि यहां से कूड़ा-कचरा उड़कर सड़क में भी गिर जाता था, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

तहसीलदार हरि सिंह ठाकुर ने बताया कि नैशनल हाईवे पर अवैध रूप से कबाड़ का सामान रखने व गंदगी फैलाने की उनको बार-बार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। गंदगी के साथ-साथ यहां जाम की समस्या भी बन रही थी। लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद को निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में कबाड़ का काम करने वालों द्वारा नैशनल हाईवे के किनारे कबाड़ हो चुकी गाड़ियां खड़ी की गईं या उनके द्वारा गंदगी फैलाई तो उनके चालान किए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News