15 करोड़ के पकड़े नशीले कैप्सूल मामले में नया खुलासा, पांवटा से दिल्ली के लिए भेजी खेप का पता निकला

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 11:17 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): क्षेत्र के देवीनगर में एक निजी कंपनी से पंजाब पुलिस ने 15 करोड़ की पकड़ी गई नशीली दवाओं के मामले में नया खुलासा हुआ है। मास्टर माइंड दवाओं को पांवटा साहिब से दिल्ली के फर्जी पते पर भेजकर पंजाब पहुंचाता था। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 50 हजार नशीले कैप्सूल की खेप बरामद कर 3 लोगों को हिरासत में लिया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो कई परतें खुलने लगीं। नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए बिल पर दिल्ली का एड्रैस था। पुलिस ने इसकी जांच की तो एड्रैस फर्जी पाया गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस के सहयोग से पांवटा साहिब के देवीनगर एक निजी दवा कंपनी में छापेमारी कर 15 करोड़ रुपए के 30 लाख नसीले कैप्सूल बरामद हुए।

जांच में खुलासा हुआ है कि हरियाणा निवासी मुख्य सरगना पांवटा साहिब से दवाओं को दिल्ली के पते पर भिजवाता था। इसके बाद पंजाब में जगह-जगह पर इसकी सप्लाई करता था। इस खुलासे के बाद हिमाचल ड्रग विभाग पर कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अब देखने वाली बात है कि यह गोरखधंधा कितने समय से चल रहा था और ऐसे कितने ठिकाने हैं जहां पर इस तरह का काम चल रहा है। फि लहाल पंजाब पुलिस पांवटा साहिब के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब से दिल्ली के फर्जी पते पर दवाओं को भेजा जाता था जहां से दवाओं की पंजाब में सप्लाई होती थी। पंजाब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News