इस जिले के एडीसी ने कोरोना संक्रमित रोगियों से घर में दस्तक दें जाना कुशलक्षेम

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 06:07 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी जिला प्रशासन कोरोना रोगियों को होम आइसोलेशन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के साथ ही उनका कुशलक्षेम जानने और मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासों में जुटा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एडीसी मंडी जतिन लाल ने मंडी शहर में होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे लोगों से उनके घर में जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। एडीसी ने पुरानी मंडी वार्ड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित 9 रोगियों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य का नियमित फालोअप लेने के बारे में रोगियों और उनके परिवारजनों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नगर निगम मंडी के उप महापौर एवं पुरानी मंडी वार्ड के पार्षद वीरेंद्र भट्ट और रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओपी भाटिया भी उनके साथ थे। उन्होंने घरों में स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़े रोजमर्रा की जरूरतों केे सामान की किट भी वितरित कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News