छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामला : कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 03:58 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस कस्टडी में चल रहे अध्यापक को अदालत ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को अध्यापक के खिलाफ छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने की लिखित शिकायत 5 मई को दी थी, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने इसकी रिपोर्ट पुलिस व शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को दी थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार किया था। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर चला हुआ था, साथ ही शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित भी कर दिया है। पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी अध्यापक को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने आरोपी अध्यापक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here