गैर-इरादतन हत्या के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, न्यायिक जांच के आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 07:16 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): गैर-इरादतन हत्या के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। इस प्रकरण को लेकर न्यायिक जांच आरंभ की गई है। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया था तथा देर रात्रि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पालमपुर के समीपवर्ती घुग्घर क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आया था कि 9 जून को पति द्वारा पत्नी को पीटा गया था, जिसके बाद उसने निजी स्वास्थ्य संस्थान से उपचार लिया था। 11 जून प्रात: महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई तथा इससे पहले कि उसे चिकित्सालय ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतका के पति नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के अंतर्गत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

रूटीन जांच के लिए लाया गया था अस्पताल

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को रूटीन जांच के लिए नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिस पर उसे नागरिक चिकित्सालय में ही ऑब्जर्वेशन पर रखा गया। बताया जा रहा है कि 2 घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। चूंकि आरोपी की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है, ऐसे में इसे लेकर न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लिया गया है। उपमंडल पुलिस अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है।

बच्चों के सिर से उठ गया माता-पिता का साया

मां की मौत से कुछ घंटे बाद ही पिता की मौत के बाद अबोध बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया, ऐसे में अब इन बच्चों को चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी के निर्देशों के अनुसार शिमला में सरकारी सुविधा में देखरेख के लिए भेज दिया गया है। एक बच्चा लगभग डेढ़ वर्ष का है जबकि दूसरा 3 वर्ष का। उधर, इस प्रकरण के नामजद आरोपी की मौत के बाद भी महिला की मौत को लेकर पुलिस जांच जारी रहेगी। यद्यपि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारण कुछ और आते हैं तो उस सूरत में पुलिस इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट तैयार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News