वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े में गिरफ्तार आरोपी की कारागार में मौत, कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 09:27 PM (IST)
धर्मशाला (तनुज): बाहरी प्रदेशों के लग्जरी वाहनों का पालमपुर में फर्जी तरीके से पंजीकरण करवाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी की धर्मशाला जेल में बुधवार और वीरवार की रात्रि को मौत हो गई। धर्मशाला अस्पताल में मृतक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है जिसके बाद धर्मशाला कारागार में अन्य सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों के भी टैस्ट वीरवार को जेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर करवाए। मिली जानकारी के अनुसार जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में 65 वर्षीय विचाराधीन कैदी पवन कुमार निवासी चंडीगढ़ की मौत हो गई।
19 मार्च को धर्मशाला जेल भेजा गया था आरोपी
इस साल जनवरी माह में आरएलए पालमपुर में सामने आए वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़े मामले में आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार कर 19 मार्च को धर्मशाला जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि बुधवार रात को भोजन के बाद उन्होंने व उनके स्टाफ ने जेल का चक्कर लगाया था, तब सभी कैदियों की हालत सामान्य थी। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 2 बजे पवन कुमार की हालत बिगडऩे लगी, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी मौत के कारणों की पुष्टि
इसी बीच जेल के चिकित्सा अधिकारी को वहां बुलाकर उसकी जांच करवाई गई। लगातार बिगड़ती तबीयत को देखकर पवन को जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है तथा वीरवार को जेल में अन्य कैदियों का भी कोरोना टैस्ट करवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

