Shimla: HPPSC ने उम्मीदवारों के लिए शुरू की ''डिजिलॉकर'' सुविधा, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:51 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और तकनीकी रूप से उन्नत पहल की है। आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए डिजिलॉकर सिस्टम शुरू कर दिया है। इस नई व्यवस्था के बाद अब उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को बार-बार अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।
लोक सेवा आयोग ने अपनी वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली को डिजिलॉकर के साथ एकीकृत कर दिया है। इसके तहत उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय अपने डिजिटल सत्यापित दस्तावेज सीधे डिजिलॉकर से आयोग को सबमिट कर सकेंगे। इसमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, श्रेणी/उप-श्रेणी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।
आयोग के अनुसार डिजिलॉकर के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज संबंधित जारीकर्ता प्राधिकरणों द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होते हैं। इससे दस्तावेजों की प्रमाणिकता सुनिश्चित होती है और फर्जी दस्तावेजों या धोखाधड़ी की संभावना न के बराबर रह जाती है। यह कदम भर्ती प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाएगा।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे डिजिलॉकर की वैबसाइट पर अपना खाता बनाएं और अपने उपलब्ध डिजिटल प्रमाण पत्रों को वहां अपलोड या सत्यापित करें। इससे भविष्य में किसी भी आवेदन की प्रक्रिया सहज, त्वरित और समयबद्ध तरीके से पूरी हो सकेगी। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव, निवेदिता नेगी ने इस नई व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि आयोग सभी उम्मीदवारों से इस डिजिटल पहल को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा करता है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाना है।

