Hamirpur: 105.23 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपियों को भेजा 5 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:48 PM (IST)
हमीरपुर (अजय): सदर पुलिस द्वारा बुधवार देर रात को हमीरपुर बस अड्डे से 105.23 ग्राम चिट्टा बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों को फिर से 5 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी हुए हैं। इससे पहले 1 दिसम्बर तक पुलिस रिमांड पर चल रहे इन युवकों रजत मैहरा निवासी वार्ड नं. 2 जिला हमीरपुर और आयुष ठाकुर पुत्र संजय कुमार निवासी गांव छियोई डाकघर पन्तेहड़ा तह. घुमारवीं जिला बिलासपुर को सदर पुलिस ने रिमांड अवधि खत्म होने के उपरांत सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर उन्हें फिर से रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। मामले की पुष्टि एएसपी राजेश उपाध्याय ने की है।

