Una: स्कूल जाते समय हादसा, बच्चों से भरी बस पलटी, दो मासूम घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:44 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ईसपुर गांव में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो बच्चों को चोटें आईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, ईसपुर गांव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को बस से बाहर निकाला।

हादसे में दो बच्चों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल है। प्रशासन ने स्कूल बस चालकों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News