चाय के कप ने कैसे बचाई चालक की जान (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 03:46 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां हादसे में चालक की चाय के कप ने जान बचाई। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सब्जियां से भरा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक कार (HP 12G 2123) पर पलट गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।
PunjabKesari

गनीमत यह रही कि कार में सवार चालक दुकान पर चाय पी रहा था। नहीं तो उसके साथ हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ट्रक कुल्लू से दिल्ली जा रहा था अचानक तीखे मोड़ पर आकर कार पर पलट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रक चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News