Chamba: बकलोह-चुवाड़ी मार्ग पर गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, चालक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:53 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): भटियात क्षेत्र के बकलोह-भराड़ी-चुवाड़ी मार्ग पर एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्ण सिंह (35) पुत्र चमारू राम निवासी चलेरा डाकघर भराड़ी तहसील भटियात के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सोमवार रात करीब 2 बजे पिकअप चालक कर्ण सिंह पिकअप लेकर भराड़ी की ओर जा रहा था, लेकिन भराड़ी के पास एक तीखे मोड़ पर अचानक पिकअप से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे पिकअप सुनसान सड़क से 200 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
रात ज्यादा होने के कारण इस हादसे का किसी को भी पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सड़क पर जा रहे एक राहगीर की जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर नजर पड़ी तो उसने इस घटना की जानकारी उपप्रधान गढ़ाना पवन कुमार को दी। सूचना मिलते ही पवन कुमार कुछ स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो चालक अचेत पड़ा था। उपप्रधान द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस चौकी बकलोह को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मृतक करण के शव को सड़क तक पहुंचाया गया। डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।