Una: सब्जी से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, बाल बाल बची ड्राइवर की जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 01:11 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। अंब के राष्ट्रीय राजमार्ग-3 से नादौन ज्वार में बुधवार की सुबह लगभग 3:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। होशियारपुर से सुजानपुर की ओर जा रही सब्जी से भरी गाड़ी (एचपी 84-8368) सड़क पर बेसहारा गोवंश के अचानक सामने आ जाने से अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने गाड़ी पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क के किनारे लगे पैराफिट से टकराकर पास के वटवृक्ष में फंस गई।

यह गाड़ी वटवृक्ष में न फंसती, तो 50 फीट गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी की सारी सब्जी सड़क पर गिरकर बर्बाद हो गई। यह घटना उस समय हुई जब गाड़ी तेज गति से चल रही थी।

डीएसपी अंब, वसुधा सूद ने बताया कि इस हादसे के बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। सड़क पर बेसहारा जानवरों के खतरों को लेकर स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News