खड्ड में नहाने के बाद उठा पेट दर्द, नाबालिग की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 10:33 PM (IST)

नगरोटा बगवां/कांगड़ा (बिशन/कालड़ा): नगरोटा बगवां उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूंदला में एक नाबालिग की पेट दर्द के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीपक चौधरी पुत्र लेख राज निवासी मूंदला, सुनेहड़ अपने 2 चचेरे भाइयों के साथ बकरियां चरा रहा था तथा शनिवार सायं करीब 5 बजे तीनों बनेर खड्ड में नहाने लग पड़े। इस दौरान दीपक एकदम पानी से बाहर निकल आया तथा पेट दर्द बता कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। परिजन उसे तुरंत टांडा ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगरोटा बगवां के एसएचओ अशोक राणा ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News