Kullu: आनी बस हादसे में एक और घायल ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई चार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:07 PM (IST)

आनी: आनी उपमंडल के तहत शकैलड़ में निजी बस हादसे में मृतकों की संख्या 4 हो गई। बुधवार को घायल व्यक्ति राजेंद्र (73) पुत्र बख्शी राम टिपरी (छतरी) ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। बीते दिन हादसे के पश्चात घायल लोगों में से 5 लोगों को रामपुर अस्पताल और 22 घायलों को आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर किया गया था।
उधर, बुधवार को नायब तहसीलदार आनी कांशी राम भारती की अगुवाई में प्रशासन दल ने आईजीएमसी शिमला में घायलों का कुशलक्षेम जाना तथा डाक्टरों से घायलों की चिकित्सा स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रशासन ने घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मंगलवार को आनी के शकैलड़ में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 42 लोग घायल हो गए थे। बुधवार को एक घायल ने दम तोड़ दिया जिससे इस हादसे में अब मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है।