ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से युवक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:28 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन) : पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत पड़ते मंड भोगरवां में वीरवार देर रात एक 24 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक लखविंदर सिंह (24) पुत्र गुरमीत चंद निवासी घल्लुआल, डाकघर धामिया, तहसील मुकेरियां (पंजाब) रात को अपने चचेरे भाई के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर मंड भोगरवां में लगे स्टोन क्रैशर से रेत बजरी लेने के लिए आया हुआ था। जैसे ही शाम 7 बजे ट्राली को लोड करके वापस अपने घर जा रहे थे तो क्रशर से मात्र 800 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही लखविंदर अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गिरते ही ट्रैक्टर का बड़ा टायर उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और मृतक के परिजनों के ब्यानो के आधार पर मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हबाले कर दिया जाएगा। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News