Kullu: भालू ने हमला कर महिला की घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 09:57 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू) : काईस के समीप गुमर ग्रां में बगीचे में काम कर रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार महिला गंगी देवी (60) पत्नी तोत राम बगीचे में पशुओं के लिए चारा आदि एकत्रित कर रही थी। इस दौरान दबे पांव आए भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया।

किसी तरह महिला भालू के चंगुल से बच निकली। शोर सुनकर लोगों के एकत्रित होने के बाद भालू को वहां से भगाया। महिला का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार कराया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि महिला के बयान दर्ज किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News