जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 08:28 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): गलती से जहरीला पदार्थ खाने से ज्वालाजी में रहने वाले झारखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान दुर्जन सिंह निवासी झारखंड के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने इस सबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति देहरा के एक दुकान में काम करता था और ज्वालाजी के बलारडू क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ने बीते रोज देर शाम गलती से कोई जहरीली दवाई खा ली। उसके बाद उसकी तबीयत बिगडने के बाद स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद टांडा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। टीएमसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News