शिमला में जज्बे की नई मिसाल पेश करेगी 8वीं Hero MTB साइकिल रैली, 6 देशों के प्रतिभागी ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 10:56 AM (IST)

शिमला(योगराज): 8वीं एम.टी.बी. हीरो साइकिल रैली का शुक्रवार को आगाज हो गया। रैली को ए.सी.एस. सुभग सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर निदेशक पर्यटन अमित कश्यप, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा सहित अबूधाबी में हुए विशेष ओलिम्पिक के विजेता शुभम व रघुनाथ मौजूद रहे। दुनिया की सबसे खतरनाक और रोमांचक रेस में 6 देशों के 102 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें भारतीय रक्षा बल के प्रतिभागी शामिल हैं। रेस शिमला से मशोबरा, भेखलटी, सरोग, क्यारटू, क्यारकोटी, क्रेगनैनो से शिमला रिज में 21 अप्रैल को संपन्न होगी।
PunjabKesari

साइकिलिस्ट 2 दिनों में 110 किलोमीटर के टेढ़े-मेढ़े और सर्पीले रास्ते का सफर तय करेंगे। रेस में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के मकसद से इस बार प्लास्टिक पानी की बोतल भी साइकिलिस्ट इस्तेमाल नहीं करेंगे। रेस का शुभारंभ करते हुए ए.सी.एस. राम सुभग सिंह ने कहा कि प्रदेश साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है, वहीं साइकिल ट्रेल नैटवर्क बनाने पर भी विभाग विचार कर रहा है। रेस के पहले दिन साइकिलिस्ट ने शहर में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हस्टपा के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा कि साइकिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए भी काफी अहम भूमिका निभा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News