श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स में 86 युवकों को मिली नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 11:14 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 2 दिन चले कैंपस साक्षात्कार में नॉन आई.टी.आई. और आई.टी.आई. व्यावसायों के 86 युवाओं को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स कंपनी ने नौकरी के लिए चयनित किया है। अब ये सभी चयनित युवा एक हफ्ते के अंदर कंपनी के पथरेड़ी (राजस्थान) स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में नॉन आई.टी.आई. और आई.टी.आई. व्यवसायों के 86 युवाओं का चयन कंपनी के अधिकारियों ने किया है।

कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के एच.आर. विभाग के सहायक प्रबंधक अक्षय जैन और प्रोडक्शन विभाग के सहायक प्रबंधक अचिंत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में 320 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 86 युवाओं का चयन किया गया है। ये सभी चयनित युवा इसी हफ्ते कंपनी के पथरेड़ी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आई.टी.आई. पास युवाओं को हर माह 10328 रुपए और नॉन आई.टी.आई. युवाओं को 10066 रुपए मासिक नगद भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ट्रांसपोर्ट, कैंटीन, यूनिफार्म, ई.एस.आई.सी., पी.एफ., मेडिकल और अन्य जरूरी सुविधाएं देगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News