Chamba: कॉलेज में झड़प के बाद पुलिस का एक्शन, SFI-ABVP कार्यकर्त्ता सुल्तानपुर चौकी किए तलब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 05:14 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): पीजी काॅलेज सुल्तानपुर चम्बा में एसएफआई व एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने दोनों संगठनों के कार्यकर्त्ताओं को सुल्तानपुर चौकी तलब किया है। पुलिस टीम 1 जनवरी को दोनों संगठनों के छात्रों से पूछताछ करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई करेगी।
बता दें कि बीते मंगलवार को चम्बा काॅलेज में एसएफआई इकाई चम्बा द्वारा स्थापना दिवस पर महाविद्यालय चम्बा परिसर में रंगोली बनाने के दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हाे गया था। इसके बाद एसएफआई के 2 कार्यकर्त्ताओं को चोटें आईं थीं। काॅलेज प्रशासन की सूचना के बाद सुल्तानपुर चौकी की पुलिस ने मौके पर आकर मामला शांत करवाया तथा दोनों पक्षों काे चौकी तलब किया था। इसके बाद एसएफआई कार्यकर्त्ताओं ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाई थी। दोनों पक्षों के बयान के बाद अब कार्यकर्त्ताओं को पहली जनवरी को चौकी तलब किया गया है, जहां दोबारा से पूछताछ की जाएगी।
वहीं लगातार मारपीट की घटना के बाद काॅलेज प्रशासन सख्त हो गया है तथा निर्णय लिया गया है कि छुट्टियों के बाद जब कालेज खुलेंगे तो काॅलेज परिसर में होने वाली गतिविधियों में बदलाव किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की छात्रों के बीच मारपीट की घटना को रोका जा सके। वहीं काॅलेज में एंट्री के दौरान सख्ती बरती जाएगी तथा आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि काॅलेज में हुई मारपीट मामले की जांच की जा रही है।

